मनोरंजन

सनी देओल को इमेज का था ‘डर’, 1 फैसला पड़ गया भारी, आमिर खान और अजय देवगन भी चूक गए मौका

सनी देओल ने बॉलीवुड में अलग मुकाम बनाया है. लेकिन फिल्में चुनने के मामले में उन्होंने कई बार गल​तियां भी की हैं. इमेज के कारण उन्होंने एक बेहतरीन किरदार ठुकराया था और यह उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ था.

मुंबई.

फिल्म की कहानी लिखने, बनने और रिलीज होने तक कई तरह के बदलाव होते हैं. फिल्म हिट होगी या फ्लॉप यह कहा नहीं जा सकता लेकिन कई बार इसका सीधा असर एक्टर के कॅरियर पर पड़ता है. कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें बड़े सितारों ने ठुकराया फिर जिन्होंने वह फिल्में की उनके लिए वह मील का पत्थर बन गई. ऐसी ही चोट एक बार सनी देओल (Sunny Deol) ने खाई थी. हालांकि उन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी लेकिन किरदार चुनने में गलती कर दी.

यश राज बैनर (Yash Raj Films) के तले 24 दिसम्बर 1993 को एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने सिनेमा की दुनिया को एक नया सितारा दिया था. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘डर’ (Darr) की. इस फिल्म में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया और इस फिल्म का आइडिया 1989 में आई फिल्म Dead Calm से आया था.

सनी थे स्थापित कलाकार
यश चोपड़ा जब यह फिल्म ड्राफ्ट कर रहे थे तो उनके दिमाग में सनी का नाम आया था. फिल्म की कहानी पूरी होने के बाद वे सनी से मिले और सुनील मल्होत्रा और राहुल मेहरा में से कोई एक किरदार चूज करने का मौका दिया. सनी को लगा कि वे स्थापित कलाकार हैं और नकारात्मक किरदार उनकी इमेज खराब कर देगा इसलिए उन्होंने सुनील के किरदार को चुना. यश चोपड़ा ने उन्हें किरदार की महत्ता को समझाया और राहुल का रोल प्ले करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

Yash chopra, Yash chopra hit movies, Yash chopra hit movie behind story, darr movie trivia, darr movie trivia, darr release date, darr negetive role, sunnye deol rejected negetive role, shahrukh khan life turning role, shah rukh khan best role, shah rukh khan and sunny deol, aamir khan rejected yash copra offer, ajay devgan miss the role in darr, darr juhi chawla, bollywood stories, entertainment special

sunny deol, juhi chawla, shah rukh khan

अजय और आमिर को भी दिया था प्रस्ताव
सनी के इनकार करने के बाद यश ने अजय देवगन से राहुल के किरदार के लिए बात की. लेकिन वे किसी और फिल्म की शूटिंग में बिजी थे और उन्होंने फिल्म में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद यश ने आमिर खान से बात की लेकिन आमिर का फिल्म ‘परम्परा’ का अनुभव अच्छा नहीं था इसलिए उन्होंने मना कर दिया. अंत में यश ने शाहरुख खान से बात की और वे फिल्म के लिए राजी हो गए.

बता दें कि यह फिल्म अपने समय की बेहद हिट मूवी रही थी. खास बात यह है कि इस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन को प्रसिद्धि मिली थी. शाहरुख के कॅरियर के लिए यह काफी खास साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद ही जूही और शाहरुख की जोड़ी को भी पसंद किया गया. दोनों ने बाद में कई हिट फिल्में दीं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button