हेमा मालिनी से किया बेपनाह मोहब्बत, मीना कुमारी संग भी रहा अफेयर! मशहूर एक्टर के प्रपोजल से सकपका गई ड्रीम गर्ल

बॉलीवुड मशहूर दिवंगत एक्टर राजकुमार (Raaj Kumar) की गिनती अपने समय के सुपरस्टार्स में की जाती थी. 40 सालों तक बॉलीवुड में सक्रिय रहने वाले और एक से बढ़ कर एक फिल्में देने वाले राजकुमार भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी लोगों के जुबान पर है. राजकुमार की भी लव लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं राजकुमार की लव लाइफ और अफेयर के किस्सों पर…
नई दिल्ली.
4 दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्टर राजकुमार (Raaj Kumar) ने यूं तो कई दिग्गज एक्ट्रेस संग स्क्रीन शेयर किया लेकिन उनकी जोड़ी एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) संग काफी पसंद की जाती थी. ये जोड़ी जब-जब पर्दे पर आई तब लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया और इनकी फिल्में बड़ी हिट साबित हुईं. ऑन स्क्रीन के अलावा भी ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी काफी पसंद की गई. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि राजकुमार दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को अपना दिल दे बैठे थे. वह उन्हें दिल ही दिल चाहने लगे थे.
बता दें कि 60 -70 के दशक में राजकुमार ने हेमा मालिनी और मीना कुमारी के संग कई फिल्में कीं. उन दिनों दोनों ही एक्ट्रेस संग राजकुमार की जोड़ी हिट थी. इन दोनों जोड़ियों ने साथ में कई फिल्में की थीं. उन दिनों जहां मीना कुमारी बॉलीवुड की डिमांडिंग और हाई पेड एक्ट्रेस थीं. वहीं राजकुमार भी अपने एक्टिंग और रौबदार आवाज की वजह से डायरेक्टर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. जबकि हेमा हेमा मालिनी का दौर शुरू हो रहा था.
राजकुमार के कहने पर मिला रोल
आज हम आपको जो किस्सा बताने जा रहे हैं वह काफी पुराना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार के कहने पर पर फिल्म ‘लाल पत्थर’ में वैजयंतीमाला की जगह हेमा मालिनी को रोल दिया गया था. फिल्म में लीड रोल में राजकुमार थे. कहा जाता है कि जब ये फिल्म बनने की बात चल रही थी तो राजकुमार हेमा मालिनी की खूबसूरती देख उनके कायल हो गए. और इसलिए ही उन्होंने वैजयंतीमाला के बजाय ‘लाल पत्थर’ हेमा संग काम करने की शर्त रख दी.
किया प्रपोज तो मिला जवाब
मीडिया अटकलों की मानें तो जब फिल्म की ‘लाल पत्थर’ की शूटिंग शुरू हुई तो फिल्म के सिलसिले में हेमा के साथ उनका उठना-बैठना कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. दोनों काफी दोस्ती हो गई थी. ऐसे में एक बार शूटिंग खत्म करने के बाद राजकुमार ने हेमा मालिनी से अपने दिल की बातें कह डाली. हालांकि हेमा मालिनी उनकी बातें सुनकर थोड़ी सी हैरान गईं क्योंकि राजकुमार उनके सीनियर थे. ऐसे में वह उन्हें काफी रिस्पेक्ट देती थीं. अपने सीनियर के मुंह से प्यार का प्रपोजल पाकर यूं तो हेमा काफी खुश थीं, लेकिन उन्होंने बड़े ही शालीनता के साथ उनके प्रपोजल को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस बारे में ऐसा कुछ नहीं सोचती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमा मालिनी ने कहा कि मैं आपको पसंद तो करती हूं पर प्यार नहीं करती. राजकुमार को हेमा मालिनी की बातों से थोड़े हैरान जरूर हुए लेकिन उन्हें इसका अफसोस नहीं हुआ.
मीना कुमारी संग भी जुड़ा था नाम
आपको बता दें कि हेमा मालिनी को प्रपोज करने से पहले राजकुमार को मीना कुमारी से इश्क हो गया. कहा जाता है कि जब साल 1972 में फिल्म ‘पाकीज़ा’ में राजकुमार के साथ मीना कुमारी काम कर रही थीं तब फिल्म के सेट पर काम करते समय राकुमार अपना डायलॉग भूल जाते थे. बस मीना को एकटक देखते रहते थे. जबकि मीना कुमारी शादीशुदा थीं. उनकी निर्देशक कमाल अमरोही से शादी हो चुकी थी. फिल्म पाकीजा कमाल अमरोही के ही निर्देशन में बनी है.