खेल

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ फाइनल में, टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा, पूरा समीकरण

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. हार के कारण टीम इंडिया (Team India) की राह मुश्किल हो गई है. उसके लिए श्रीलंका की टीम परेशानी खड़ी कर सकती है.

नई दिल्ली.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया. इसी के साथ उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया का मामला फंस गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टेबल में नंबर-1 पर तो भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर काबिज श्रीलंका की टीम भी फाइनल की रेस में है. उसे अंतिम सीरीज न्यूजीलैंड से खेलनी है. मालूम हो कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के भी फाइनल में पहुंची थी और उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी. मौजूदा सीजन का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है.

ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यह उसकी 18 मैचों में 11वीं जीत है. उसके 68.52 अंक हैं. उसे 3 मैच में हार मिली है जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारतीय टीम की बात करें, तो यह उसकी 5वीं हार है. उसने अब तक 17 मुकाबले खेले हैं. 10 में जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. उसके 60.29 फीसदी अंक हैं. टीम को अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 9 मार्च से अहमदाबाद में खेलना है.

जीत मिली तो फाइनल में
श्रीलंका की टीम अभी 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में हरा देती है, तो फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन यदि मैच ड्रॉ रहता है या उसे हार मिलती है, तो उसे श्रीलंका सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना पड़ेगा. मैच ड्रॉ रहने पर भारत के 58.80 फीसदी अंक हो जाएंगे. वहीं हार मिलने पर 56.94 फीसदी अंक रहेंगे.

श्रीलंका की टीम यदि न्यूजीलैंड को उसके घर में दोनों मैच में हरा देती है ताे उसके 61.11 फीसदी अंक हो जाएंगे. वहीं एक मैच जीतने पर उसके 55.55 फीसदी अंक रहेंगे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button