रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी की टीम में अचानक एंट्री, चयनकर्ताओं ने दिया मौका, सहमी हुई विरोधी टीम

1 मार्च से मध्य प्रदेश खिलाफ उतरने वाली रेस्ट ऑफ इलेवन की टीम से चोटिल मयंक मारकंडे को बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह पर शम्स मुलानी को टीम में जगह दी गई है. हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन में इस गेंदबाज ने विकटों की झड़ी लगा दी थी. वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
नई दिल्ली.
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ चुनी गई टीम में एक बदलाव किया गया है. 1 मार्च से मध्य प्रदेश खिलाफ उतरने वाली रेस्ट ऑफ इलेवन की टीम से चोटिल मयंक मारकंडे को बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह पर शम्स मुलानी को टीम में जगह दी गई है. हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन में इस गेंदबाज ने विकटों की झड़ी लगा दी थी. वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
1 मार्च से इस बार का ईरानी कप रेस्ट ऑफ इलेवन और पिछली बार के रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश के बीच खेला जाना है. बीसीसीआई ने टीम चयन में एक बादलाव किया है. चोट की वजह से पंजाब के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को टीम से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह पर चयनकर्ताओं ने हालिया रणजी सीजन में धमाल प्रदर्शन करने वाले शम्स मुलानी को जगह दी है. शम्स मुलानी कुल 46 विकेट हासिल कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हसिल किया था.
मुलानी की शॉट पर अंपायर घायल
गौलतलब है कि एक हालिया मैच के दौरान शम्स मुलानी के शॉट पर अंपायरिंग कर रहे विनोद शिवपुरम बुरी तरह से घायल हो गए थे. बल्लेबाजी के दौरान जा उन्होंने एक साधा शॉट लगाया तो वो अंपयार के सिर पर लग गई थी. चोट लगने के बाद विनोद मैदान पर गिर गए और टीम की फिजियो डॉक्टर सलोनी ने आकर प्राथमिक उपचार दिया था. हालांकि उनका एमआरआई स्कैन कराने पर सबकुछ ठीक था. स्कैन की रिपोर्ट क्लीन थी.
रेस्ट ऑफ इंडिया :
मयंक अग्रवाल (कप्तान) सुदीप घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, अतीत शेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुल्कित नारंग, यश ढुल
मध्य प्रदेश :
रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री (कप्तान और विकेटकीपर), हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी