NZ vs ENG: ऐसे कौन आउट होता है भाई? कदम बढ़ाया…पैर फिसला, पीछे मुड़कर देखा तो विकेट निकला

इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर बेन फोक्स वेलिंग्टन टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया. वो जिस तरह से आउट हुए, उसका वीडियो वायरल हो रहा.
नई दिल्ली. क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसा होता है कि जब जरा सी चूक खिलाड़ी पर भारी पड़ जाती है और फिर वापसी का मौका ही नहीं मिलता है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक इंग्लिश खिलाड़ी के साथ हुआ. इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स की एक चूक और वो चारों खाने चित हो गए. उन्होंने वापसी की कोशिश भी की. जो नाकाम रही. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेन फोक्स का शिकार न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने किया. ब्रेसवेल की एक गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने फोक्स को स्टम्प किया. इंग्लिश बैटर को आउट करने में ब्रेसवेल का कितना योगदान था. ये वीडियो देखकर हर कोई समझ सकता है. फोक्स बदकिस्मत रहे और खाता भी नहीं खोल पाए.
बेन फोक्स की स्टम्पिंग का वीडियो वायरल
माइकल ब्रेसवेल की जिस गेंद पर बेन फोक्स स्टम्प हुए, वो गेंद कोई तूफानी नहीं थी. ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन में थी. पिच पर गिरते ही बाहर की तरफ निकली. माइकल ब्रेसवेल ने शॉट खेलने के लिए कदम बाहर निकाले और उनका पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गए. कीवी विकेटकीपर ने इसका पूरा फायदा उठाया और जबतक फोक्स क्रीज के भीतर अपने पैर ला पाते, तब तक ब्लंडल ने बेल्स बिखेर दिए. इस तरहफोक्स की पारी का अंत हो गया.
इंग्लैंड ने 435/8 के स्कोर पर पारी घोषित की
फोक्स भले ही खाता नहीं खोल पाए. लेकिन, बाकी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 186 और जो रूट ने नाबाद 153 रन ठोके. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 200 से अधिक रन बना लिए हैं.