खेल

कभी किस्मत ने छोड़ा साथ…कभी सेलेक्टर्स से खाई मात! संजू सैमसन फिर हुए नजरअंदाज, वापसी का सिर्फ एक रास्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. वहीं, वनडे टीम की भी घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. टीम के ऐलान के बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं, केएल राहुल को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है.

नई दिल्ली.

इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर फैंस भड़के हुए हैं. टीम का सेलेक्शन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. उसके बाद बीसीसीआई ने बचे हुए दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लगातार मुद्दा बने हैं टीम के सलामी बैटर केएल राहुल (KL Rahul). जो पिछली 10 पारियों में 30 का आंकड़ा नहीं पार कर सके हैं.

राहुल को टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं जबकि विस्फोटक बैटर संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. ट्विटर पर केएल राहुल के फ्लॉप शो के कारण गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद संजू को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वह घुटने की चोट का शिकार हो गए. लेकिन अब वह फिट हैं तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई है.

आईपीएल में देना होगा जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. आगामी सीजन में वह अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को साबित कर सकते हैं. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं, केएल की बात करें तो उन्होंने दोनों टेस्ट में मिलाकर 50 रन भी नहीं बनाए हैं. इसके बावजूद भी उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है. वहीं, शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बैटर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है. हालांकि, आगामी मुकाबलों के लिए राहुल को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button