भारत का पॉइंट टेबल में खुला खाता .. एक समान अंक फिर दूसरे नंबर पर क्यों टीम इंडिया? समझिए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में जीत से शुरुआत की है. इस जीत से भारत का पॉइंट टेबल में खाता भी खुल गया है. टीम इंडिया 2 अंक लेकर ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है. इस ग्रुप में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया जबकि अब उसका दूसरे मैच में समना वेस्टइंडीज से 15 फरवरी को होगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है.
नई दिल्ली.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला टी20 विश्व कप में धमाकेदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान (IND v PAK) को पस्त किया. इस जीत से भारत ने पॉइंट टेबल में अपना खाता भी खोल लिया. टीम इंडिया को जीत से 2 अंक मिले और वह ग्रुप बी के पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम इतने ही अंक लेकर इस ग्रुप में नंबर वन पर है. भारत और इंग्लैंड के एक समान 2-2 अंक हैं. दोनों ने अपने पहले मुकाबले जीते हैं.
अब सवाल यह उठता है कि जब दोनों के एक समान अंक हैं तो फिर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर क्यों है? हम आपको बताते हैं. दरअसल, दोनों टीमों के एक समान अंक हैं लेकिन बेहतर रनरेट की वजह से इंग्लिश टीम भारत से आगे है. इंग्लैंड का नेट रनरेट 2.767 है जबकि भारत का नेट रनरेट 0.497 है.
पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
दूसरी ओर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम एक एक हार के बाद इस ग्रुप के पॉइंट टेबल में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. इस ग्रुप में पांचवीं टीम आयरलैंड की है जिसे अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है. ग्रुप ए में श्रीलंका की टीम 4 अंक लेकर टॉप पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया एक जीत के साथ 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले धमाकेदार अंदाज में जीते हैं. उसने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को पस्त किया.
टॉप 2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए करेंगी क्वालीफाई
दोनों ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज से 15 फरवरी को है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.