रवींद्र जडेजा ने दिलाई बड़ी जीत, कुछ सेकंड बाद ही मिली बुरी खबर, ICC ने सुनाया कड़ा फैसला

IND vs AUS 1st Test: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को पारी से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. इस बीच जडेजा को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला सुनाया है.
IND vs AUS 1st Test: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर आईसीसी ने बड़ा फैसला दिया है
नई दिल्ली.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 महीने बाद वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में (IND vs AUS) 7 विकेट लेने के अलावा 70 रन की बेजोड़ पारी भी खेली. भारत ने मैच पारी और 132 रन से जीता. इस बीच आईसीसी ने जडेजा पर कड़ा फैसला सुनाया है. उन्हें एक डी-मेरिट प्वाइंट मिले हैं और मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भी उन्हें देना होगा. गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने उंगली पर क्रीम लगाई थी और इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी. ऐसे में आईसीसी ने नियम के मुताबिक, उन्हें दोषी माना है. हालांकि आईसीसी इस बात से संतुष्ट दिखी कि जडेजा ने गेंद पर कोई बाहरी पदार्थ नहीं लगाया.
क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, आईसीसी की ऑफिशियेटिंग टीम ने रवींद्र जडेजा को इसलिए दोषी माना क्योंकि उन्होंने मैदानी अंपायर्स को बताए बिना क्रीम जैसी चीज का उपयोग किया. इस कारण उन्हें डी-मेरिट अंक के अलावा जुर्माना भी भरना होगा. इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने सवाल उठाए थे.
मालूम हो कि मैच के पहले दिन एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दिख रहा था कि रवींद्र जडेजा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ में लगी क्रीम को अपनी उंगली में लगा रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी. इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने निशाना साधते हुए लिखा था कि वे अपनी स्पिन कराने वाली उंगली पर क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने लिखा था कि दिलचस्प मामला है.
मैच के रिजल्ट की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 जबकि टीम इंडिया ने 400 रन बनाए थे. इस तरह से भारत को 223 रन की बड़ी बढ़त मिली थी. जवाब में तीसरे दिन शनिवार को कंगारू टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है.