खेल

‘पूरा मामला नहीं पता तो मत बोलो’, पृथ्वी शॉ MCA अधिकारी के बयान पर भड़के, लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा,’’अगर आप इसके बारे मे पूरी तरह नहीं जानते हैं, तो इस पर बात न करें. बहूत से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं.’’

न्यू दिल्ली.

भारत के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ समय ठीक नहीं चल रहे हैं. वह तमाम आलोचकों का सामना कर रहे हैं. कोई उन्हे फिटनेस तो कोई उनके व्यवहार पर सवाल खड़ा कर रहा हैं. टीम इंडिया से बाहर चलने के बाद वे लगातार अपनी वापसी की तो कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अब तक इसमे सफल नहीं हो सके हैं.

शॉ हाल ही मे खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे तो मुंबई टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका चयन विजय हज़ारे ट्रॉफी मे खराब प्रदर्शन के वजह से नहीं हुआ. जिसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी पहले भी सोशल मीडिया मे व्यक्त कर चुके हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी मे न चुने जाने पर मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने शॉ पर बयान दिया  जिस पर पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा,’’अगर आप इसके बारे मे पूरी तरह नहीं जानते हैं, तो इस पर बात न करें. बहुत  से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं.’’

इससे पहले आपको बता दें की MCA पदाधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर कहा, ‘’सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  हम 10 फील्डर्स के साथ खेल रहे थे क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह मुश्किल से उसे पकड़ पते थे. बल्लेबाज़ी करते समय भी हम देख सकते थे की वह गेंद तक नहीं पहुंच पा रहे थे. उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब हैं. बहूत ही सरल बात है कि  अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए  अलग-अलग नियम नहीं हो सकते. यहां तक की टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उसके रवैये के बारे मे शिकायत करने लगे हैं’.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button