IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में करने वाले हैं डेब्यू? कर दिया बड़ा इशारा

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी नागपुर पहुंच गए हैं और तैयारी भी शुरू कर दी है. टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव ने भी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एक खास तस्वीर फैन्स के लिए शेयर की है.
सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलेगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर एक बड़ा इशारा कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर पहुंच गई है और तैयारी भी शुरू कर दी है.
इस बीच सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर शेयर की है. रेड बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- हैलो दोस्तों… सूर्यकुमार यादव के इस तस्वीर शेयर करने के साथ ही फैन्स ने टेस्ट क्रिकेट में उनके डेब्यू के कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, चोट की वजह से श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीदों को और भी बढ़ावा मिला है, लेकिन अब यह समय ही बताएगा कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर पाते हैं या नहीं?

सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर शेयर की है (Suryakumar Yadav/Instagram)
बता दें कि सूर्यकुमार यादव खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने भारत की कई जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सूर्या ने अपना शानदार फॉर्म 2023 में भी जारी रखा है और अहम मैचों में अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से जमकर जीत दिला रहे हैं. रवि शास्त्री जैसे क्रिकेट विशेषज्ञों ने दावा किया था कि सूर्यकुमार को रेड बॉल फॉर्मेट में मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि रेड बॉल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव महत्वपूर्ण मैचों में टीम इंडिया के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं.