खेल

IND vs NEP: ऋतुराज दिखाएंगे धार या नेपाल करेगा वार, कैसे फ्री में लाइव मैच का उठाएंगे लुत्फ? जानें सबकुछ

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में इंडियन प्लेयर्स अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. सभी फैंस क्रिकेट में गोल्ड का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय पुरुष टीम 3 अक्टूबर को क्वार्टरफाइनल नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच का लुत्फ आप फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं.

बात करें पहले मैच की तो ऑस्ट्रेलिया पर इंडियन टीम हावी नजर आई. भारत की तरफ से 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली, जिसमें कप्तान राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम थे. इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी

नई दिल्ली.

एक तरफ वर्ल्ड कप का खुमार चारो तरफ छाया हुआ है, दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में नई शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार है. एशियन गेम्स में भारत और नेपाल के बीच क्वार्टरफाइनल मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम पूरी तरह से तैयार है. वहीं, दूसरी तरफ नेपाल भी एशियन गेम्स में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी.

1. भारत और नेपाल के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और नेपाल के बीच मुकाबला होंगजोऊ में ZJUT क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

2. भारत और नेपाल के बीच मुकाबला कब और किस समय शुरू होगा?
भारत और नेपाल की टीमें 3 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 पर आमने-सामने होंगी.

3. भारत-नेपाल मैच के लाइव टेलीकास्ट को आप कहां देख सकते हैं?
भारत और नेपाल के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

4. भारत और नेपाल के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमींग कहां देख सकते हैं?
एशियन गेम्स में भारत-नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

5. भारत और नेपाल के बीच मुकाबले का लुत्फ फ्री में कैसे उठाएं?
भारत और नेपाल के बीच मैच का लुत्फ फ्री में सोनी लिव एप या वेबसाइट पर फ्री में उठा सकते हैं.

एशियन गेम्स में क्वार्टरफाइनल मैच के लिए दोनों टीमें

भारत- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान , अर्शदीप सिंह.

नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, प्रैटिस जीसी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, सुदीप जोरा, बिनोद भंडारी, कुशल भुर्टेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, बिबेक कुमार यादव, अभिनाश बोहरा, संदीप लामिछाने.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button