हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने पर भड़के पूर्व चीफ सिलेक्टर

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने पर कई दिग्गजों ने शुरू में ही अपनी नाराजगी जताई थी। इस मामले ने उस समय और ज्यादा तूल पकड़ लिया, जब भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और पांड्या इस मैच में गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे। टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही पांड्या की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे थे और अब टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पांड्या पीठ की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल पा रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल ने भी टीम में पांड्या के चयन पर सवाल उठाए हैं।
संदीप पाटिल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘प्लेइंग इलेवन में उनका चयन कप्तान और कोच पर निर्भर है और केवल बीसीसीआई ही इस बारे में जानता होगा। लेकिन, अगर खिलाड़ी फिट नहीं है, तो ये बात सिलेक्टर्स पर आती है। उन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की थी, इस पर तो सिलेक्टर्स को फैसला लेना था। चयनकर्ता को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने से पहले हार्दिक पांड्या को फिटनेस टेस्ट के लिए कहना चाहिए था।’
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा कि इसके लिए किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। उन्होंने कहा, ‘किसी न किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले कहा था कि वह फिट हैं। ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं। अगर वह मैच में अनफिट हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं?।’