देश

“मीडिया में बेरोज़गारी, नौकरियों में कटौतीऔरअग्निवीर योजना की कमियों जैसे मुद्दों पर बात नहीं होती:राहुल गांधी

राहुल गांधी बोले, मीडिया में नरेंद्र मोदी छाए इसलिए शुरू की ‘भारत जोड़ो यात्रा’- प्रेस रिव्यू….

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मुख्यधारा की मीडिया के व्यवहार ने पार्टी को ‘भारत जोड़ा यात्रा’ के लिए प्रेरित किया ताकि लोगों से सीधे संवाद किया जा सके.

बुधवार को ‘भारत जोड़ा यात्रा’ ने अपने कार्यक्रम में पहला बदलाव करते हुए हिमाचल प्रदेश में एक दिन बिताने का फ़ैसला किया.

द टेलीग्राफ़ में छपी इस ख़बर के अनुसार, राहुल गांधी पहले भी कह चुके हैं कि मीडिया का इस्तेमाल प्रोपेगैंडा के हथियार की तरह किया जा रहा है.

बुधवार को कांगड़ा में एक रैली में उन्होंने कहा, मीडिया में लोगों की असल चिंताओं के लिए जगह नहीं है और ये इसलिए नहीं कि मीडिया को उनकी ख़बर नहीं बल्कि ये परेशानी उनके रवैये के कारण है. उन्होंने कहा कि ऐसे में विपक्ष के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

रैली में राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया में बेरोज़गारी, नौकरियों में कटौती और अग्निवीर योजना की कमियों जैसे मुद्दों पर बात नहीं होती. कन्याकुमारी से हिमाचल तक हमने युवाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रोफ़ेशनल डिग्री होने के बावजूद उन्हें मज़दूरी करनी पड़ रही है.”

“हम महंगाई का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन मीडिया इसे नज़रअंदाज़ करती है. समाज में डर और नफ़रत फैल रहा है, समुदाय एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. लेकिन मीडिया केवल नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाने में व्यस्त है, वो क्रिकेटर और बॉलीवुड कलाकारों का चेहरा दिखा रही है.”

राहुल गांधी ने कहा कि ‘इन मुद्दों को संसद में उठाना असंभव हो गया है, ऐसा करने पर या तो माइक बंद कर दिया जाता है या फिर कैमरा हटा लिया जाता है. इसलिए कांग्रेस के पास यात्रा शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.’

अख़बार के अनुसार, ‘भारत जोड़ा यात्रा’ के रूट में हिमाचल प्रदेश शामिल नहीं था, लेकिन वहां की नई कांग्रेस सरकार की गुज़ारिश पर यात्रा एक दिन के लिए हिमाचल पहुंची. अब ये यात्रा पंजाब से होते हुए गुरुवार को जम्मू कश्मीर की तरफ़ बढ़ेगी. गुरुवार को पठानकोट में एक रैली होनी है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close