दिल्ली
देश के पेंशनधारकों को चूना लगाती ये गैंग, 1800 से ज्यादा पेंशनर्स को बनाया निशाना, 4 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, जांच टीम ने स्टॉक मार्केट एनालिसिस का काम कर चुके अमित खोसा, ग्रेटर नोएडा, बीटेक पासआउट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर कानव कपूर, बिनॉय सरकार, हैदराबाद और शंकर मौंडल को गिरफ्तार किया है. बिनॉय एक कंपनी में एचआर था औऱ वहीं से लोगों का डाटा चुराता था. चौथा साथी बैंकों की डिटेल एकत्र करता था.
केंद्र सरकार, राज्य सरकार से लेकर अर्ध सरकारी और निजी क्षेत्रों के करीब एक करोड़ लोगों को पेंशन अधिकृत सेवा मिलती है. हर साल बैंकों को पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र देंते हैं. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो पेंशन बंद हो जाती है. इसी का फायदा उठाकर ये चारों आरोपियों ने भारत सरकार के वेबसाइट से एकदम मिलता-जुलती वेबसाइट बना दी. इसे देखकर एक नजर में कोई भी सरकारी अधिकारी भी फर्जी नहीं कह सकता था. इसी फर्जीवाड़ा के चक्कर में फंसकर हजारों लोगों को आरोपियों ने लाखों- करोड़ों रुपये का चूना लगाया.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.