राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी का कबूलनामा हुआ वायरल, ‘ड्रामा क्वीन’ से मांगी माफी, ‘बेगम फातिमा’ के रूप किया स्वीकार

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) संग कोर्ट मैरिज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में राखी ने अपने निकाह की तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात का खुलासा किया था कि उनकी उन्होंने आदिल संग मैरिज की है. हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद आदिल ने राखी संग अपना निकाह कबूल करने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब आदिल ने पब्लिक के बीच राखी संग अपनी शादी कबूल कर लिया है.
नई दिल्ली. एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आई है. अदाकारा के शौहर ने आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) उनके साथ अपना निकाह कबूल कर लिया है. बता दें कि इससे पहले जब सोशल मीडिया पर राखी के साथ उनकी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें वायरल हुई थीं तो आदिल ने एक्ट्रेस संग अपनी शादी मानने से इनकार कर दिया था. आदिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में यह भी मानने से इनकार कर दिया कि दोनों पति-पत्नी हैं. हालांकि अब आदिल के नए पोस्ट से राखी फूली नहीं समा रही हैं क्योंकि आदिल ने सभी के सामने अपना प्यार, शादी और राखी को अपनी पत्नी कबूल कर लिया है.
बता दें कि आदिल ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पर राखी के साथ निकाह की तस्वीरों को शेयर किया. इसके साथ ही अपनी बेटर हाफ राखी के लिए एक प्यार भरा पैगाम भी लिखा है. आदिल ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘तो अंत में एक घोषणा है, राखी मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है. बस कुछ चीजें संभालनी थी इसलिए चुप रहना पड़ा हमें ,राखी (पप्पुड़ी) वैवाहिक जीवन मुबारक. ‘
आदिल के इस पोस्ट पर राखी सांवत ने भी कमेंट किया है. उन्होंने अपने शौहर के इस पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट बॉक्स में में लिखा- ‘थैंक्यू जान. बहुत सारा प्यार’.

आदिल खान दुर्रानी इंस्टाग्राम पोस्ट
मजेदार बात ये है कि आदिल के इस पोस्ट के बाद राखी के एक बार आदिल साथ मुंबई की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया. इस दौरान राखी के चेहरे पर जो हंसी थी उसे देखते ही बन रहा है. इस वीडियो में आदिल राखी संग अपनी शादी कंफर्म करते हुए, उन्हें बधाई दे रहे हैं जबकि राखी आदिल की बातों से इमोशनल होती दिख रही हैं.