खेल

दर्दनाक कार दुर्घटना के बाद:ऋषभ पंत ने पहली बार दिया बयान, बोले- सबको बताना चाहता था कि….

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम के जरिये अपना हेल्थ अपडेट फैन्स के साथ साझा किया है. ऋषभ ने इस हेल्थ अपडेट में अपनी सर्जरी के बारे में बताया है. हालांकि, पंत ने फैन्स को यह नहीं बताया कि वह मैदान पर कब तक वापसी कर सकते हैं.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार ऋषभ पंत पिछले महीने अपनी दर्दनाक कार दुर्घटना के बाद से अस्पताल में हैं. उनकी रिकवरी और सर्जरी को लेकर लगातार मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स में उनकी वापसी और सर्जरी को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे थे. ऐसे में क्रिकेटर का सही हेल्थ अपडेट नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब खुद ऋषभ पंत ने अपनी हेल्थ और सर्जरी को लेकर अपडेट दे दिया है.

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ और सर्जरी के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने सभी के सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद भी दिया है. पंत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ”मैं सभी के सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. बस सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी सर्जरी सफल रही है. शुक्रगुजार हूं कि मैं ठीक होने की राह पर हूं.”

उन्होंने लिखा, ”मैं पॉजिटिव हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं इस कठिन समय के दौरान आप सभी के समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”

News18 Hindi

ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टास्टोरी में स्पाइडरमैन का स्टैचू भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए पंत ने 3 शब्द लिखे हैं- शुक्रगुजार, आभारी, धन्य.

News18 Hindi

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज 30 दिसंबर की सुबह एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. पंत दिल्ली से रुड़की अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे. वह अपनी गाड़ी में अकेले थे, जब उनकी गाड़ी एक डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी में आग लग गई, लेकिन उससे पहले पंत इसमें से बाहर आ गए थे. पंत को इस एक्सीडेंट में कई चोटें आई हैं. सबसे उन्हें सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मैक्स अस्पताल लाया गया. पंत फिलहाल मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button