क्राइम

मैं थानेदार…तू चौकीदार, मैनेज कर लो…अब मुजफ्फरपुर एसएसपी के पास गुहार, जानिये मामला

कहावत है सैंयां भये कोतवाल तो डर काहे का…लेकिन मुजफ्फरपुर में ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक चौकीदार अपने ही थाने में केस दर्ज करने की गुहार लगा रहा है, पर थानेदार पर इसे टालने का आरोप लग रहा है. मामला अब मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के पास पहुंच चुका है.

मुजफ्फरपुर.

बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. दरअसल, पहले शराब माफिया के घर पर नोटिस तामिल करने गये थाना के चौकीदार जगदेव राय को आरोपी शराब माफियाओं ने पिटाई कर दी, और जब इसकी शिकायत चौकीदार ने थाने में की तो अपने ही थाना के थानेदार राकेश कुमार यादव उनका केस दर्ज करने में आनाकानी कर रहे हैं. इतना ही नहीं केस न दर्ज करने की बात कहकर मामला मैनेज करवाने तक का ऑफर दे चुके हैं. इसको लेकर अब पीड़ित चौकीदार एसएसपी से गुहार लगाने उनके कार्यालय पहुंच गये.

मामले को लेकर पीड़ित चौकीदार जगदेव राय ने बताया कि बीते 25 नवंबर को लोकअदालत का नोटिस देने शरफुद्दीनपुर निवासी अमन कुमार के घर पहुंचे थे. लेकिन, नोटिस फाड़कर अमन और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह जान बचायी. फिर 27 नवंबर को अमन ने हमला कर दिया और वह बार बार जान से मारने कि धमकी दे रहा है. जब इसकी शिकायत थाने में की तो केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. कई दिन बीत गये लेकिन केस दर्ज करने में अनाकानी किया जा रहा है.

वहीं, पीड़ित चौकीदार का बेटा लक्ष्मण उसी थाने का गाड़ी चलाता था, उसे भी अब थानेदार ने नौकरी से निकाल दिया गया है. लक्ष्मण ने बताया कि केस दर्ज नहीं किया जा रहा, और केस मैनेज करने की बात कहा जा रहा है. इतना ही नहीं, कई बार मुझे गलत केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी जाती है. इसको लेकर उन्होंने एसएसपी को आवेदन दिया है.

वहीं, पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है, इसको लेकर बोचहां थानेदार से बात की गई है. मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है, एसएसपी ने कहा कि इसके कंसर्न एसपी से हम राय कर रहे हैं और यदि मारपीट का मामला सही रहता है तो हम कार्रवाई करेंगे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close