भाजपा ने देश को बांटने के लिए वक्फ विधेयक पेश किया है : CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने देश को बांटने के उद्देश्य से वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है। उन्होंने कहा कि जब नई सरकार बनेगी, तो भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक संशोधन…
नेशनल डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने देश को बांटने के उद्देश्य से वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है। उन्होंने कहा कि जब नई सरकार बनेगी, तो भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा।
बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में 12 घंटे की लंबी बहस के बाद बृहस्पतिवार तड़के पारित हो गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “जब मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार बनेगी, तो हम भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे।”
‘भाजपा का एजेंडा हमेशा “विभाजन” का रहा है’
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया, “भा.ज.पा. ने यह विधेयक देश को बांटने के लिए लाया है।” ममता बनर्जी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसका एजेंडा हमेशा “विभाजन” का रहा है। उन्होंने कहा, “भा.ज.पा. का एक ही उद्देश्य है, देश को बांटना। वे ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति में विश्वास रखते हैं।”
सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने इस विधेयक का समर्थन किया और इसे अल्पसंख्यकों के लिए फायदेमंद बताया। वहीं, विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना करते हुए इसे “मुस्लिम विरोधी” करार दिया है।