Breaking News

‘भारत जोड़ो यात्रा’ हमारे लिए तपस्या है,देश की आवाज दबाए जाने, डर और बंटवारे के खिलाफ है’:राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा- ‘Bharat Jodo Yatra हमारे लिए तपस्या है, देश की आवाज दबाए जाने, डर और बंटवारे के खिलाफ है’

देशभर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही यात्रा को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।अब यात्रा हरियाणा से गुजर रही है। हरियाणा से यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी।

सभी जगहों पर यात्रा को मिल रहा है पूरा समर्थन 

बता दें कि इसी बीच राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान रविवार को 10वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने ने कहा, “हमें दक्षिणी राज्यों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिर महाराष्ट्र में भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। इस यात्रा का एक लक्ष्य पर्सनल भी है। हम इस यात्रा को तपस्या की तरह देख रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, “हम गरीब लोगों के साथ चलना चाहते हैं। अगर यात्रा से राजनीतिक फायदा हो या नुकसान हो, उस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।”

राहुल गांधी ने कहा….. 

आगे राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में आर्थिक रूप से भेदभाव हो रहा है। मीडिया और कई संस्थाएं दो-तीन-चार लोगों के हाथों में हैं। इसी के खिलाफ ये यात्रा है। आज देश में भयंकर तरीके से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा के बाद एक और काम होगा, जिसका जवाब मिल जाएगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button