क्राइम

आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या कर जलाया शव, सरपंच समेत तीन अन्य गिरफ्तार

12 नवंबर की रात बोक्करखार सरपंच समेत तीन अन्य लोगों ने हत्या कर शव को जलाया, 42 दिन बाद मिला शव

कवर्धा

जिले के कवर्धा निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता विवेक चौबे की हत्या 12 नवंबर की रात बोक्करखार सरपंच अमित यादव समेत तीन अन्य लोगों ने की है। विवेक की हत्या कर शव को जलाया गया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। शनिवार को पुलिस ने 42 दिन बाद मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में चार आरोपित अमित यादव (28), नंदलाल मेरावी (20), सुखसागर यादव (22), जगदीश धुर्वे (20) को जेल भेजा गया। सभी आरोपित ग्राम कुंडापानी थाना चिल्फी के रहने वाले हैं।

इस प्रकरण को लेकर शनिवार को दोपहर एक बजे एसपी डा.लाल उमेंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेस लेकर पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार सरपंच अमित यादव ने बताया कि 12 नवंबर को लगभग 5 बजे विवेक चौबे उससे मिलने ग्राम बोक्करखार आया था, जो रात तक साथ में रहे। रात्रि में आपसी बातचीत में दोनों के मध्य विवाद होने से गुस्से में आकर उसे मुक्के से मारा जिससे वह अपने मोटर साइकिल से गिर गया।

फिर विवेक चौबे उठने का प्रयास किया तो पास रखे लाठी से उसके पैर व सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। इससे वह घबराकर अपने भाई सुखसागर यादव एवं अपने गांव के नंदलाल मेरावी और जगदीश धुर्वे को बुलाकर विवेक चौबे के शव को ठिकाना लगाने के लिए गांव से दूर जंगल की ओर ले जाकर पहाड़ी में उसके शव को पास पड़े लकड़ियों से जला दिया। साथ ही मृतक के मोटरसाइकिल को गड्ढा खोदकर दबा दिया। आरोपित लाश को जलाने के बाद रातभर जंगल में ही रहे।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close