‘आजादी की लड़ाई में आपके गुट से कुत्ते तक ने जान नहीं दी’, BJP पर खड़गे का विवादित बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि हमारे नेताओं ने देश के के बलिदान दिया है
नेशनल डेस्कः
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि हमारे नेताओं ने देश के के बलिदान दिया है। कुर्बानी दी है। आपके यहां से कोई कुत्ता भी मरा है क्या? उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए कुर्बानी दी है। राजीव गांधी ने देश के लिए जान दे दी। उन्होंने कहा कि आपने क्या कोई कुर्बानी दी है…लेकिन फिर भी वो देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘कत्ल हुआ हमारा कुछ इस तरह किश्तों में…कभी कातिल बदल गया, कभी खंजर बदल गया। उन्होंने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र को, संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा उठाया तो सरकार उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार जवाब देना नहीं चाहती है। संसद में सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पर लगातार समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 18 बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले। झूला भी झुलाया…लेकिन फिर भी सीमापर लगातार घुसपैठ हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम चाइना पर सदन में बात करना चाहते हैं। लोकसभा में, राज्यसभा में…हम नोटिस देते हैं। लेकिन सरकार चर्चा को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन जो अतिक्रमण कर रहा है। इसके लिए समय नहीं दिया।
इससे पहले खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताया था। उन्होंने कहा था, पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं। हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें। उन्होंने कहा, ‘तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव (विधानसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव (लोकसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें। हर जगह आपका ही चेहरा देखें, कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या?