खेल

बांग्लादेश के खिलाफ बीच मैच में बदला टीम इंडिया का कप्तान, केएल राहुल ने रोहित शर्मा की जगह संभाली कमान

रविवार 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक मिली थी. इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बातें हुई थी. बुधवार को बीच मैच में चोटिल होने की वजह से उनको बाहर होना पड़ा और कप्तानी केएल राहुल के हाथों में दी गई.

नई दिल्ली.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ने कमाल खेल दिखाया है. चोटिल खिलाड़ी की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लगते दिख रहे हैं. रविवार 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक मिली थी. इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बातें हुई थी. बुधवार को बीच मैच में चोटिल होने की वजह से उनको बाहर होना पड़ा और कप्तानी केएल राहुल के हाथों में दी गई.

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी लगातार सवालों के घेरे में है. विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया. उनके कप्तानी में टीम को इस साल एशिया कप में हार मिली और फिर हालिया ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में भी शर्मनाक हार के साथ सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा.

News18 Hindi

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अचानक भारत की कप्तानी में बदलाव हुआ. रोहित को चोटिल होने की वजह से बाहर जाना पड़ा उनको अस्पताल जाना पड़ गया. बीसीसीआई ने इस पर मैच के बीच में ही अपडेट देते हुए बताया कि एहितियातन कप्तान रोहित का ढाका के अस्पताल में स्कैन के लिए ले जाया गया.

बीच मैच में बदला भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ स्लिप में फील्डिंग करते हुए कैच लेते वक्त हाथ में चोट लगी. पारी की दूसरा ओवर करने मोहम्मद सिराज आए और चौथी गेंद पर अनामुल हक ने शॉट खेला जो सीधा स्लिप में रोहित के पास गई. वह सही तरह से इसे पोजिशन नहीं कर पाए और गेंद उनके हाथ में जा लगी जिससे अंगुलियों के बीच से खून निकलने लगा. असहज महसूस करने की वजह से उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया. चोट के बाद रोहित के अस्पताल स्कैन के लिए ले जाया गया.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button