खेल

IND vs BAN: भारत को वनडे सीरीज से पहले दोहरा झटका, शमी के बाद ऋषभ पंत भी बाहर

IND vs BAN 1st ODI: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली

. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं करने का फैसला किया है. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हाथ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि शमी की जगह जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह मिली है. पहले वनडे में (IND vs BAN) बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिला है. अक्षर पटेल भी पहले वनडे के लिए फिट नहीं पाए गए हैं.

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मेडिकल टीम से बातचीत के बाद ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से रिलीज करने का फैसला किया गया है. वे टेस्ट सीरीज में टीम को ज्वाइन करेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. बोर्ड ने बताया कि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी पहले वनडे में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

News18 Hindi

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वे कई लोगों के निशाने पर थे. टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को मौका दिया है. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पहले मैच से इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं.

पिछली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल नहीं उतरे थे. वे बांग्लादेश सीरीज से वापसी कर रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. वे मौजूदा सीरीज में भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे. हालांकि वे अब नंबर-3 की जगह नंबर-4 पर खेलेंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button