खेल

ODI World Cup: भारत को वर्ल्ड कप से पहले 77 दिन खेलने हैं इंटरनेशनल मुकाबले, 74 IPL मैच भी

ODI World Cup 2023: पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड (IND vs NZ) दौरे पर है. वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग 11 महीने का समय बचा है.

ODI World Cup 2023: भारतीय टीम 2011 से कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

नई दिल्ली.

टीम इंडिया (Team India) की ओर से खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस समय सभी के निशाने पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम सेमीफाइनल में (IND vs ENG) इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी. जोस बटलर की अगुआई में इंग्लिश टीम चैंपियन भी बनी. अगला वर्ल्ड कप होने में (ODI World Cup 2023) 11 महीने का समय बचा है. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में ही होने हैं. यह टूर्नामेंट घर में होना है, इस कारण एक बार फिर टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 2013 के बाद से भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. वर्ल्ड कप की बात करें तो टाइटल का इंतजार 2011 से किया जा रहा है.

टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है. उसे वहां 3 टी20 और 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कई बार वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात सामने आती रही है. इस पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि ऐसे शब्द को हमेशा के लिए हटा देना चाहिए. आईपीएल के दौरान खिलाड़ी वर्कलोड की बात नहीं करते. वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी भारतीय टीम का बेहद व्यस्त शेड्यूल है. उसे इस दौरान 8 टेस्ट, 25 वनडे और 12 टी20 के मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 में कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं.

8 टेस्ट यानी 40 दिन
एक टेस्ट मैच 5 दिन का होता है. इस तरह से भारतीय खिलाड़ी 40 दिन तो टेस्ट मैच खेलेंगे. इसके अलावा 25 दिन वनडे में और 12 दिन टी20 में जाएंगे. इस तरह से कुल 77 दिन तो खिलाड़ी मैच ही खेलेंगे. अब आईपीएल की बात करें, तो एक टीम को न्यूनतम 14 मैच खेलने हैं. इसके अलावा प्लेऑफ और फाइनल अलग. 2 महीने तक खिलाड़ी पूरी तरह व्यस्त रहेंगे.

श्रीलंका और बांग्लादेश से भिड़ंत
न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. वहां उसे दिसंबर में 2 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं. इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं. फिर जनवरी 2023 में श्रीलंका से 3 वनडे और 3 टी20 होने हैं. फिर जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड से घर में 3 वनडे और 3 टी20 के बाद घर में ही ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं. अप्रैल से आईपीएल का नया सीजन शुरू होगा. टीमों की संख्या भी पिछले सीजन से बढ़कर 8 की जगह 10 हो गई है.

भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सितंबर में वनडे फॉर्मेट का एशिया कप होना है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन बीसीसीआई ने न्यूट्रल वेन्यू पर इसके आयोजन की बात कही है. यहां भी भारत को कम से कम 4 मुकाबले खेलने हैं. सितंबर में ही ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे खेलने हैं. यह वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिहाज से अहम है. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जान है. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है. भारत और वेस्टइंडीज दोनों ने 2-2 टाइटल जीते हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button