चीन Mic off, महंगाई Mic off, नोटबंदी Mic off….ऐसी कर दी है हमारे संसद की हालत : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर संसद में बोलने नहीं देने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा किजब हम संसद में तमाम मुद्दों को लेकर बात करने की कोशिश करते है तो माइक बंद कर दिए जाते हैं। देश की इस हालत के कारण ही हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है।
महाराष्ट्र में बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र को निशाने पर लिया। गुरुवार को इसका वीडियो ट्वीट करते हुए राहुल ने कहा, चीन – Mic off, महंगाई – Mic off, नोटबन्दी – Mic off, अग्निपथ – Mic off, बेरोज़गारी – Mic off ऐसी कर दी है हमारे संसद की हालत! प्रधानमंत्री जी, ध्यान से सुन लो – आप जनता की आवाज़ दबा नहीं सकते, इसकी गूंज आपके अहंकार को तोड़ेगी।
वीडियो में राहुल कह रहे है कि संसद में जब हम अपनी बात रखते है तो ये लोग (केंद्र सरकार) माइक ऑफ कर देते हैं, नोटबंदी पर बात करो तो माइक ऑफ, चीन की सेना अंदर आ गई 200 किलो मीटर हिंदुस्तान को उठाकर ले गए माइक ऑफ, आपको जितना बोलना है बोलो किसी को कुछ नहीं दिखाई-सुनाई देगा, 4 साल आप सेना में काम करो, 6 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी और चार साल बाद घर जाइए माइक ऑफ, ये है अग्निवीर और ये हालत है देश की, जिसके लिए हमने यात्रा शुरू की।
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जनसभाओं में लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि टाटा-एयरबस सैन्य विमान परियोजना और वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र जैसी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से छीनकर चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी राज्य गुजरात को दे दिया गया।