देश
‘कांग्रेस के ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान की नई तारीख का एलान, अमित शाह से मांगेंगे इस्तीफा

इस अभियान का एलान कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान किया गया था, लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते सात दिन के शोक के कारण इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था।
नई दिल्ली
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बताया है कि उनकी पार्टी जय बापू, जय भीम और जय संविधान अभियान 3 जनवरी के बाद शुरू करेगी। इस अभियान के तहत कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि बीते दिनों अमित शाह ने संसद में अपने भाषण के दौरान डॉ. आंबेडकर का अपमान किया। गौरतलब है कि इस अभियान का एलान कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान किया गया था, लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते सात दिन के शोक के कारण इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था।