खेल

ZIM vs NED T20 World Cup 2022: नीदरलैंड को आखिरीकार मिली जीत, जिम्बाब्वे का भी काटा पत्ता

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में आखिरकार नीदरलैंड ने अपनी पहली जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के खिलाफ नीदरलैंड ने 18 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में आखिरकार नीदरलैंड को एक जीत नसीब हुई। जिम्बाब्वे के खिलाफ नीदरलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही दो प्वॉइंट्स हासिल किए। हालांकि इस जीत के बावजूद नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और उसने जिम्बाब्वे का भी सेमीफाइनल से पत्ता काट दिया है। ग्रुप-2 से अब सेमीफाइनल की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान ही बचे हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे ज्यादा चांस नजर आ रहा है।

नीदरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। नीदरलैंड ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे को 19.2 ओवर में ही 117 रनों पर ऑलआउट कर दिया। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 40 रनों का योगदान दिया। वहीं सीन विलियम्स ने 28 रनों की पारी खेली। हाल ऐसा था कि इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच ही नहीं पाया। पॉल वैन मीकरन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हुए बस डि लीडे ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट निकाले।

जवाब में नीदरलैंड ने पांच विकेट गंवाकर 18 ओवर में ही 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैक्स ओडाउड ने 47 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं टॉम कूपर ने 32 रनों का योगदान दिया। बस डि लीडे ने 12 गेंद पर नॉटआउट 12 रनों की पारी खेली और मैच विनिंग चौका भी लगाया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button