पाकिस्तान की हार के बाद भारत को क्यों है जिम्बाब्वे से सावधान रहने की दरकार, वायरल हुआ ZIM के कप्तान का पुराना बयान

PAK पर जीत के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रैड इवांस का पुराना बयान वायरल हो रहा है। इस बयान में उन्हें बड़ी टीमों को सावधान रहने के लिए आगाह किया था। भारत को भी अब इस टीम से सर्तक रहने की जरूरत है।
पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की परफॉर्मेंस में कप्तान की यह बात साफ झलकती है। बैटिंग में जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स (31) के अलावा कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया जिस वजह से टीम 20 ओवर में 130 के स्कोर तक पहुंच पाई, मगर गेंदबाजी और फील्डिंग में सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा योगदान दिया।
कप्तान ब्रैड इवांस ने जहां बाबर आजम को सस्ते में आउट कर टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाई, वहीं मुजराबनी ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने के बाद सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और तीन बड़े विकेट झटक जिम्बाब्वे को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
जिम्बाब्वे के इस परफॉर्मेंस को देखते हुए भारत को भी इस टीम से सावधान रहने की जरूरत है। बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से मेलबर्न में भिड़ेगी।