Breaking News

‘रेवड़ी संस्कृति’ से मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा देश का एक बड़ा वर्ग:PM नरेंद्र मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने कहा-‘रेवड़ी संस्कृति’ से मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा देश का एक बड़ा वर्ग…..

प्रधानमंत्री द्वारा एक बार फिर रेवड़ी कल्चर की आलोचना की गई है। उन्होंने इशारों-इशारों में केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में एक बड़ा हिस्सा हमे इससे मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए हमारे यहां प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव का एक प्रमुख साधन बन रही है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की जरुरत है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मिलेगा लाभ 

आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 4.5 लाख से ज्यादा लाभार्थीयों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कर योजना की शुरुआत की।इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहले गरीबों के लिए घर का आवंटन होने के बाद शौचालय अलग से बनाना पड़ता था। पानी-गैस के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते और रिश्वत देनी पड़ती। पहले जिस घरों में रहना पड़ता था, उसकी कोई पसंद या नापसंद नहीं होती थी। इसलिए उस समय जो घर बनते थे उनमें से बहुत से घरों गृह प्रवेश नहीं हो पता था।

पहले की हालत से ज्यादा अब हुआ सुधार 

आगे पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं चार लाख घर दे रहा हूं तो हर करदाता सोचता होगा कि मैं (करदाता) तो दिवाली मना रहा लेकिन मप्र का कोई गरीब भी दिवाली मना रहा है। उसे पक्का घर मिल रहा है। मोदी ने आगे कहा कि करदाता जब यह देखता है कि उससे वसूले गए रुपयों से मुफ्त की रेवड़ी बांटी जा रही है, तो करदाता सबसे ज्यादा दुखी होता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button