खेल
IPL Auction में बड़ा गोलमाल, ऑक्शनर की गलती से आरसीबी को लाखों का नुकसान, कैरेबियाई प्लेयर पर लगाई थी बोली

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्सन में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली. ऑक्शनर मल्लिका सागर से एक मिस्टेक हुई, जिसके चलते आरसीबी को लाखों का नुकसान हो गया है. यह घटना तब हुई जब आरसीबी की टीम अल्जारी जोसेफ पर बोली लगा रही थी.
नई दिल्ली.
आईपीएल (IPL 2024 Auction) के लिए मिनी ऑक्शन दुबई में चल रहा है. इस ऑक्शन में कुछ रिकॉर्डतोड़ बोलियां देखने को मिली. जिसके बाद रोमांच चरम पर नजर आया. ऐसा पहली बार हुआ है जब आईपीएल की ऑक्शनर के रूप में कोई महिला नजर आई हैं. मल्लिका सागर दुबई में आईपीएल 2024 की ऑक्शन हैं. पहली ही बार में उनसे बड़ी मिस्टेक हो गई, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा नुकसान हो गया है. यह घटना तब हुई है जब 3 टीमें कैरेबियाई प्लेयर अल्जारी जोसेफ के लिए जंग लड़ रही हैं.