खेल

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत? एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कौन है टीम इंडिया के लिए ज्यादा जरूरी

दुनिया के ऑलटाइम बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बताया है कि ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से कौन टीम इंडिया के लिए ज्यादा जरूरी है। जानें उन्होंने क्या कहा

नई दिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और टीम इंडिया समेत दुनिया की तमाम देशों ने इस मेगा इवेंट के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के सामने इस समय एक जो बड़ी मुश्किल है वह यह है कि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में किसे प्लेइंग XI में मौका दिया जाए। दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पंत बेंच पर बैठे थे, जबकि दिनेश कार्तिक प्लेइंग XI का हिस्सा थे। दोनों में किसे चुना जाना चाहिए, इस बहस में वैसे तो कई दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय दे चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की राय काफी अहम है।

आईसीसी पर गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ऋषभ पंत में जो हिम्मत और ताकत है और जिस तरह से वह विरोधी गेंदबाजों पर बरस पड़ते हैं मुझे लगता है कि टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप में उनको तो हर हाल में होना चाहिए। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत साथ में खेल सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पंत को शामिल करना तो एकदम जरूरी है।’

गिलक्रिस्ट से जब पूछा गया कि टीम इंडिया को इन दोनों को साथ में प्लेइंग XI में शामिल करने का रिस्क लेना चाहिए, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘यह देखना रोचक होगा कि क्या दोनों साथ में प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा किया जा सकता है। दिनेश कार्तिक की वर्सटैलिटी को देखते हुए उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button