उत्तरप्रदेश

पुलिस ने रिश्वत लेकर छोड़ा गांजा तस्कर, वायरल वीडियो पर कमिश्नर ने लिया एक्शन; पूरी चौकी निलंबित

नोएडा की सेक्टर-57 चौकी के एक पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेकर गांजा तस्कर को छोड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कमिश्नर ने पूरी चौकी को निलंबित कर दिया।

नोएडा

नोएडा सेक्टर-57 चौकी के एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी मामले में एक युवक को उठाने के बाद उसे 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर देर रात चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा सहित पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया।

वायरल वीडियो में एक युवक और पुलिसकर्मी सहित कुल तीन लोग नजर आ रहे हैं। एक युवक पुलिसकर्मी को रुपये देता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही देर में वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। जांच के दौरान सामने आया कि संबंधित वीडियो सेक्टर-58 थानाक्षेत्र की सेक्टर-57 चौकी का है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि संबंधित वीडियो सेक्टर 57 पुलिस चौकी से संबंधित है।

पुलिस ने बिशनपुरा से नवरंग नाम के युवक को गांजा तस्करी के आरोप में 14 सितंबर को उठाया था। नवरंग का आरोप है कि चौकी के एक पुलिसकर्मी ने देर शाम को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ दिया। इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना लिया। एडीसीपी ने बताया कि सिपाही द्वारा रिश्वत लेने के मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सेक्टर 57 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा सहित पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button