खेल

Asia Cup 2022 India Schedule: जानिए एशिया कप में अब टीम इंडिया को कब खेलना है कौन सा मैच

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अपने दोनों ग्रुप मैच जीत लिए हैं और ग्रुप A में टॉप पर है। टीम इंडिया ग्रुप A से टॉप टीम है ऐसे में अभी उसे तीन मैच खेलने हैं जिसके बाद फाइनल पर फैसला होगा।

नई दिल्ली

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का सफर अभी तक शानदार रहा है। ग्रुप A में भारत ने पहले पाकिस्तान को और फिर हांगकांग को हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है। फाइनल मैच में कौन सी दो टीमें हिस्सा लेंगी इसका फैसला होने में अभी समय है लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो उसे अभी एशिया कप में कुल चार मैच और खेलने हैं। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान या हांगकांग से होना है। पाकिस्तान और हांगकांग के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाना है और जो भी टीम जीतेगी वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। इसके अलावा टीम इंडिया को 6 और 8 सितंबर को भी मैच खेलने हैं।

6 सितंबर को टीम इंडिया को ग्रुप B की टॉप टीम से भिड़ना होगा। ग्रुप बी में अपने दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान टॉप टीम है। तो भारत को 6 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना होगा। इसके बाद 8 सितंबर को टीम इंडिया ग्रुप B की नंबर दो टीम से भिड़ेगी। बांग्लादेश और श्रीलंका में से जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी और इन दोनों में से ही किसी एक से भारत का मुकाबला होगा।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से जबकि हांगकांग को 40 रनों से हराया है। इन तीन मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है, उसके आधार पर ही फाइनल का फैसला होगा, जो 11 सितंबर को खेला जाना है।

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button