सभी राज्य

अगर केंद्र ने आवास योजना का बकाया नहीं चुकाया तो उनकी सरकार 11 लाख घर बनाएगी : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र एक अप्रैल तक प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का “बकाया” नहीं चुकाता है, तो उनकी सरकार राज्य के गरीबों के लिए 11 लाख घर बनाएगी।

 

नेशनल डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र एक अप्रैल तक प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का “बकाया” नहीं चुकाता है, तो उनकी सरकार राज्य के गरीबों के लिए 11 लाख घर बनाएगी। बनर्जी ने राज्य के लिए केंद्रीय योजनाओं का धन रोकने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

वह एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं। बनर्जी ने कहा, ‘‘हम एक अप्रैल तक इंतजार करेंगे और अगर केंद्र आवास योजना के लिए धन जारी नहीं करता है, तो हमारी सरकार लाभार्थियों के लिए 11 लाख घर बनाएगी। हम केंद्र से भीख नहीं मांगेंगे।” राज्य सरकार ने सोमवार को उन मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) श्रमिकों को भुगतान करना शुरू कर दिया, जिनका “बकाया” केंद्र के पास लंबित था। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार लगभग 50 लाख मनरेगा श्रमिकों को भुगतान करेगी।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button