दिल्ली

TMC के सांसद और AAP का संदेश; बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कही केजरीवाल वाली बात

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। ममता बनर्जी की पार्टी से हाल ही में लोकसभा पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘आप वाला’ का संदेश दिया है।

नई दिल्ली

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। खास बात यह है कि ममता बनर्जी की पार्टी से हाल ही में लोकसभा पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संदेश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने केजरीवाल की बातों को दोहराते हुए उन्हें टैग भी किया है। बिहारी बाबू के इस ट्वीट को केजरीवाल ने भी टैग किया है और इसके साथ ही इसको लेकर चर्चा भी छिड़ गई है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ”आजादी के 75 साल का हम गर्व से जश्न मना रहे हैं, सभी को बधाई। हमारे दिलों में प्रेम, भाईचारे में एकता, सभी में विश्वास हमेशा हमारे नारों और अजेंडा में रहे।” उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ”हर शख्स का मुफ्त इलाज, हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा और हर बेरोजगार को भत्ता।” उन्होंने ट्वीट के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह को भी टैग किया।

गौरतलब है कि इन दिनों देश में ‘रेवड़ी कल्चर’ पर घमासान छिड़ा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावों में मुफ्त रेवड़ी के जरिए वोट पाने की संस्कृति को देश के लिए खतरनाक बताया है तो आम आदमी पार्टी कह रहा है कि मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं देना रेवड़ी बांटना नहीं है। केजरीवाल की पार्टी देश में सभी बेरोजगारों को भत्ता देने की भी मांग कर रही है। ‘आप’ का आरोप है कि केंद्र सरकार मुफ्त शिक्षा और इलाज जैसी सुविधाओं को बंद करने की कोशिश कर रही है जो आजादी के बाद से ही देश में जारी है।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button