मनोरंजन

Shocking: ‘आमिर खान को ट्रोल करने के लिए दिए जा रहे पैसे’ दुखी डायरेक्टर ने दिया जवाब

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज होने में दो ही दिन बचे हैं लेकिन एक्टर की फिल्म को बायकॉट करने के लिए सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ पोस्ट हो रहे हैं। इस फिल्म को लेकर सबसे हैरान देने वानी खबर तो य

11 अगस्त को रिलीज होने जा रही आमिर खान की फिल्म लाला सिंह चड्ढा को बायकॉट करने के लिए ट्रोलर्स को पैसे दिए जा रहे हैं। इस बारे में खुद फिल्म के डायरेक्टर ने पोस्ट किया है।

डायरेक्टर का ट्रोलर्स को करारा जवाब

जाहिर सी बात है फिल्म लाला सिंह चड्ढा के मेकर्स पेड ट्रोल्स को लेकर दुखी हैं। इससे पहले फिल्म को बायकॉट किए जाने को लेकर आमिर खान ने भी दुख जताया था। पेड ट्रोल्स की बात को लेकर अब लाला  फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन का रिएक्शन आया है। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। डायरेक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा- ‘मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए लोगों को पैसे दिए जा रहे है. यह जानकर बेहद दुख हुआ और सरासर गलत बात है. मैं उन्हें फ्री में ट्रोल क्यों कर रहा हूं?’

दरअसल डायरेक्टर ने कंगना के लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट के  कमेंट पर भी चुटकी ली है। कंगना ने बायकॉट को लेकर कहा था शायद आमिर खान खुद ही इसके पीछे मास्टरमांइड हों। डायरेक्टर ने पोस्ट में लिखा, मैं क्यों उन्हें  फ्री में ट्रोल के पैसे दूं।
डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने इस पोस्ट के साथ एक हैशटैग भी लिखा है, #PayEveryTroll.

फिल्म के बायकॉट पर क्या बोले थे आमिर खान
लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज को लेकर हेटर्स के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। फिल्म को बायकॉट करने के कमेंट्स पर आमिर खान ने कहा था, “‘बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं, उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। कुछ लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है।’ मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्म देखिए।’

लाल सिंह चड्ढा को लेकर Love-Hate की राजनीति 
सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा के लिए दो गुट बन चुके हैं एक हेटर्स का और एक उनके फैन्स का। जहां ट्रोलर्स की ओर से #Boycott Laal Singh Chaddha ट्रेंड में वहीं फैन्स की ओर से #Loved Laal Singh Chaddha भी ट्रेंड में रहा।  इस तरह से सोशल मीडिया इस फिल्म के लिए दो गुट बंट चुके हैं। सोशल मीडिया पर अगर फिल्म को बायकॉट करने पर जोर दिया जा तो रहा है लेकिन अब इस फिल्म के पक्ष में भी लोग आवाज उठाते और अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। आपको बदा दें ट्विटर ट्रेंडिग लिस्ट में  #Loved Laal Singh Chaddha दूसरे नंबर पर ट्रेंड पर रहा था। अब #Boycott Laal Singh Chaddha वर्सेज #Loved Laal Singh Chaddha के मुकाबले में कौन बाजी मारेगा इसका अंदाजा तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही हो जाएगा।

बता दें ‘लाल सिंह चड्ढा‘ 11अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप‘ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और अतुल कुलकर्णी हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button