देश

UP चुनाव 2022: पांचवे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी, जानिए किस दल ने उतारे कितने दागी

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है.

ADR Report For Fifth Phase Election: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए चार चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. पांचवे चरण के लिए मतदान 27 फरवरी को होना है. वहीं पांचवें चरण के उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण के बाद एडीआर ने (ADR) रिपोर्ट जारी की. आइए जानते हैं पांचवें चरण के चुनाव में कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में 685 में से 185 (27 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए है. वहीं गंभीर आपराधिक मामले 141 (21 फीसदी) हैं. पांचवे चरण में अगर पार्टियों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों के उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है.

  • सपा के 59 में से 42 (71 फीसदी),
  • अपना दल सोनेलाल के 7 में से 4 (57 फीसदी )
  • बीजेपी के 52 में से 25 (48 फीसदी)
  • बसपा के 61 में से 23 (38 फीसदी)
  • पांचवें चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर बहुजन समाज पार्टी से यश भद्र सिंह हैं, जो सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. जिनके ऊपर 21 मामले दर्ज हैं (गंभीर धराओं में 26).

    पहले चार चरणों में इतने थे दागी प्रत्याशी

    • ADR रिपोर्ट के अनुसार 615 उम्मीदवारों में से 156 उम्मीदवार यानी की 25 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 615 उम्मीदवारों में से 20 फीसदी यानी कि 121 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
    • ADR की ओर से दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 584 में से 25 फीसदी यानि की 147 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए है। जबकि 19 फीसदी यानि 113 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
    • वहीं ADR ने यूपी चुनाव के तीसरे चरण के 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. 623 में से 135 (22%) ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 103 (17%) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. तीसरे चरण में 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने खुद पर बलात्कार (आईपीसी-376) से संबंधित मामला घोषित किया है.
    • चौथे चरण के तहत मैदान में उतरे 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 621 में से 167 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं और इनमें से 129 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button