क्राइम
प्यार में पागल ‘भाई’, बहन पर रखता था गंदी नजर, क्रूज पर बेरहमी से हत्या फिर…

एक 16 साल का भाई अपनी बहन के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वह अपनी बहन को ही गंदी नजर से देखने लगा. बात है अमेरिका के फ्लोरिडा में एक क्रूज पर छुट्टियां मनाने गई 18 साल की चीयरलीडर एना की. जिसकी मौत ने सबको हिलाकर रख दिया.
एक 16 साल का भाई अपनी बहन के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वह अपनी बहन को ही गंदी नजर से देखने लगा. बात है अमेरिका के फ्लोरिडा में एक क्रूज पर छुट्टियां मनाने गई 18 साल की चीयरलीडर एना की. जिसकी मौत ने सबको हिलाकर रख दिया. एना अपने स्कूल में काफी मशहूर थी और भविष्य में अमेरिकी नौसेना में जाना चाहती थी. लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे.
एना अपने पिता और दो सौतेले भाइयों के साथ 6 दिन की छुट्टियों पर क्रूज में गई थी. उसके माता-पिता का लगभग 13 साल पहले तलाक हो गया था और तब से वह अपने पिता के साथ रहती थी. असली मां से उसका संपर्क भी बहुत कम ही था. 7 नवंबर को एना क्रूज पर मृत पाई गई. शुरुआत सबको लगा कि वह लापता हो गई है, लेकिन बाद में एक महिला सफाईकर्मी ने उसके कमरे के बेड के नीचे उसकी लाश देखी. पुलिस जांच में जो बातें सामने आईं, उससे पूरा मामला और भी डरावना हो गया.
बहन के प्यार में पागल भाई
पुलिस को शक है कि एना की हत्या उसके 16 साल के सौतेले भाई ने की है. सौतेले भाई पर पहले भी एना के साथ गलत हरकतें करने के आरोप लगे थे. एना के एक्स बॉयफ्रेंड के पिता ने बताया कि एना का सौतेला भाई ऐना पर बुरी नजर रखता था इतना ही नहीं वह कई बार ऐना से जबरदस्ती करने की कोशिश भी कर चुका है.
पुलिस को शक है कि एना की हत्या उसके 16 साल के सौतेले भाई ने की है. सौतेले भाई पर पहले भी एना के साथ गलत हरकतें करने के आरोप लगे थे. एना के एक्स बॉयफ्रेंड के पिता ने बताया कि एना का सौतेला भाई ऐना पर बुरी नजर रखता था इतना ही नहीं वह कई बार ऐना से जबरदस्ती करने की कोशिश भी कर चुका है.
एक्स बॉयफ्रेंड के पिता के मुताबिक, लड़का हमेशा अपने पास एक बड़ा चाकू रखता था, जिससे एना डरी रहती थी. उन्होंने यह बात एना की फैमिली को भी बताई थी, लेकिन किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस का शक है कि छुट्टियों के दौरान इसी सौतेले भाई ने किसी विवाद में आकर एना की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने उसकी लाश को लाइफ जैकेट में लपेटकर बेड के नीचे ठूंस दिया, ताकि किसी को पता न चले.
हत्या के बाद बेड के नीचे ठूसी लाश
जब एना लंबे समय तक नहीं दिखी, तब उसकी गुमशुदगी की खबर फैली. इसके कुछ समय बाद कमरे की सफाई कर रही महिला ने बेड के नीचे लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. अंतरराष्ट्रीय सीमा में मौत होने के कारण यह मामला काफी संवेदनशील हो गया है. एना की असली मां, जो उससे कई वर्षों से नहीं मिली थीं, अंतिम संस्कार में गुपचुप तरीके से पहुंचीं ताकि मीडिया की नजर से बच सकें.
जब एना लंबे समय तक नहीं दिखी, तब उसकी गुमशुदगी की खबर फैली. इसके कुछ समय बाद कमरे की सफाई कर रही महिला ने बेड के नीचे लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. अंतरराष्ट्रीय सीमा में मौत होने के कारण यह मामला काफी संवेदनशील हो गया है. एना की असली मां, जो उससे कई वर्षों से नहीं मिली थीं, अंतिम संस्कार में गुपचुप तरीके से पहुंचीं ताकि मीडिया की नजर से बच सकें.
मामले की जांच जारी
एना का सपना था कि वह अमेरिकी नौसेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे. वह मेहनती, फिट और स्कूल में सबकी फेवरेट थी. लेकिन उसके ही करीब रहने वाले एक शख्स की विकृत सोच ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी. फिलहाल लगातार मामले की जांच जारी है.
एना का सपना था कि वह अमेरिकी नौसेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे. वह मेहनती, फिट और स्कूल में सबकी फेवरेट थी. लेकिन उसके ही करीब रहने वाले एक शख्स की विकृत सोच ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी. फिलहाल लगातार मामले की जांच जारी है.




