अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैन्स के लिए गुड न्यूज, जानें कब और कौनसे ओटीटी पर रिलीज होगी ‘पुष्पा: द राइज’

मुंबई
बीते कुछ वक्त में साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी पट्टी के दर्शक भी काफी पसंद करने लगे हैं। अभी तक ऐसी कई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाया है। इस लिस्ट में सबसे नया नाम फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) का है। स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और नेशनल क्रश कहलाने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, हालांकि इसके बाद भी कोविड की गाइडलाइंस की वजह से कई दर्शक इसे देख नहीं पाए हैं, और अब उनके लिए एक गुड न्यूज सामने आई है।
कौनसे ओटीटी पर रिलीज होगी पुष्पा?
दरअसल फिल्म पुष्पा: द राइज के ओटीटी रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैन्स सहित कई ऐसे दर्शक हैं, जो ये फिल्म सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं, लेकिन देख नहीं पा रहे हैं।कोविड की वजह से गाइडलाइन्स सख्त हैं, लेकिन अब जल्दी ही पुष्पा ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। tollywood.net की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा, 7 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
17वें दिन का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 17वें दिन पुष्पा ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ने पहले दिन 3.33 करोड़ रुपये कमाए थे। यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि महामारी का संकट चल रहा है। फिल्म किसी छुट्टी पर रिलीज रिलीज नहीं हुई थी। ‘पुष्पा’ के सामने ‘स्पाइडर मैन’ और ‘83’ जैसी बड़ी फिल्में थीं। ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ और शोज भी कम थे। इसके बाजवूद फिल्म ने यह कमाल कर दिखाया है।
पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
ऐसे में फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा होने की उम्मीद है। हिन्दी वर्जन में फिल्म जल्द ही 75 करोड़ कमा लेगी। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। हिन्दी में मिल रही सफलता पर अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमने यह उम्मीद नहीं की थी।’
पुष्पा की कमाई से खुश अल्लू
अल्लू ने आगे कहा, ‘हम इसे हिन्दी में इसलिए रिलीज कर रहे थे ताकि इसका टेस्ट किया जा सके लेकिन मुझे खुशी है कि इसने इतनी अच्छी कमाई की है।’ अल्लू अर्जुन कहते हैं कि ‘हमारे यहां अलग-अलग शैलियों में फिल्में बनती हैं- गाने, मारपीट, ड्रामा, लव स्टोरी और कॉमेडी। भारतीय फिल्में ऐसी ही होती हैं। अगर आप पश्चिमी फिल्मों को देखें तो वो केवल एक या दो शैलियों पर बनती हैं। यह हॉरर-कॉमेडी, थ्रिलर या एक्शन होती हैं लेकिन हमारे यहां अलग-अलग तरह की फिल्में होती हैं। इसी फॉरमेट की वजह से हमें सफलता मिली है।’