दिल्ली

“वैसे ही काम करूंगा, जैसे करता था”: जेल से छूटने के बाद बोले फैक्ट चेकर मोहम्‍मद जुबैर

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को ट्वीट के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.  उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में सात और एफआईआर दर्ज की गईं.

नई दिल्ली : 

तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के एक दिन बाद फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) ने कहा कि वह पहले की तरह काम करते रहेंगे. जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को ट्वीट के जरिये धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में सात और एफआईआर दर्ज की गई हैं. जुबैर ने कहा, “मैं अपना काम वैसे ही करूंगा जैसे मैं करता था क्योंकि अदालत ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.”

ट्वीट के लिए 2 करोड़ रुपये मिलने के आरोप पर जुबैर ने कहा कि किसी भी जांच में उनसे इसके बारे में नहीं पूछा गया. उन्होंने कहा, “मुझे इस आरोप के बारे में मेरी रिहाई के बाद ही पता चला.”

सुप्रीम कोर्ट ने कल उनकी रिहाई का आदेश देते हुए कहा था, “कानून का यह निर्धारित सिद्धांत है कि गिरफ्तारी की शक्ति का संयम से पालन किया जाना चाहिए. वर्तमान मामले में निरंतर हिरासत में रखने और विभिन्न न्‍यायालयों में कार्यवाही के अंतहीन दौर के अधीन रखना तर्कसंगत नहीं है.”

अदालत ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ यूपी में विशेष जांच को भंग कर दिया और यूपी के सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. न्यायाधीशों ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस अनुरोध को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि मोहम्मद जुबैर को “ट्वीट करने से रोका जाए.”

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button