डिक्की में महिला कॉन्स्टेबल की लाश रख घूमता रहा पति, फिर पुलिस संग पत्नी को ढूंढने का किया नाटक, फिर जो हुआ…

महिला कॉन्स्टेबल शुभमित्रा साहू 6 सितंबर से लापता थी. पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने खुलासा किया कि शुभमित्रा साहू (25) की हत्या उसके पति दीपक कुमार राउत ने की थी.
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप की रहने वाली और भुवनेश्वर ट्रैफिक पुलिस में तैनात शुभमित्रा साहू छह सितंबर को अचानक लापता हो गईं. घरवालों और सहकर्मियों ने उन्हें हर जगह ढूंढा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. पुलिस ने भी जांच शुरू की, लेकिन 11 दिनों तक शुभमित्रा का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस की जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया. पता चला कि शुभमित्रा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने पति दीपक कुमार राउत (39) ने की है. दीपक भी पुलिस में सिपाही है. हत्या के बाद दीपक ने शुभमित्रा का शव कार की डिक्की में रखा. वह एक दिन तक सामान्य तरीके से लाश कार में ही लेकर घूमता रहा. वह थाने भी गया. फिर मौका देखकर उसकी लाश को 170 किलोमीटर दूर क्योंझर जिले के घाटगांव क्षेत्र के पास जंगल में जाकर सुनसान जगह पर दफना दिया. पुलिस ने दीपक को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं, दीपक के रिश्तेदार बिनोद बिहारी भुइयां (38) और शंभूनाथ महंत (23) को भी पकड़ा गया. आरोप है कि दोनों ने हत्या की साजिश रचने और सबूत नष्ट करने में दीपक का साथ दिया.




