सुनील गावस्कर का दावा, इनके रूप में टीम इंडिया को मिल गई एमएस धोनी और युवराज सिंह की जोड़ी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने दावा किया है कि टीम इंडिया को ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के रूप में एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसी जोड़ी मिल गई है, जो दाएं और बाएं हाथ का संयोजन रखते हैं।
नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच हुई साझेदारी की सराहना की। सुनील गावस्कर ने दावा किया है कि यह जोड़ी भारत के लिए खेल चुके ऑलराउंडर युवराज सिंह और एमएस धोनी के जैसी है। उन्होंने कहा कि इस पार्टनरशिप के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की। ऐसा ही धोनी और युवराज करते थे।
पंत और पांड्या रविवार को मैनचेस्टर में एक साथ आए जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, क्योंकि उन्होंने 260 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बोर्ड पर सिर्फ 72 रन लगाए थे और चार विकेट गंवा दिए थे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई और इससे टीम जीत की दहलीज पर पहुंची। पांड्या 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पंत ने 125 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, “हां, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत युवराज और धोनी की तरह एक जोड़ी जरूर बना सकते हैं। दोनों में बड़े-बड़े छक्के लगाने की क्षमता है और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ भी लगाते हैं।” गावस्कर ने कहा कि पांड्या ने सही समय पर टीम में वापसी की, क्योंकि भारत को एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत थी। दिग्गज क्रिकेटर ने यह भी बताया कि सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीमों में अच्छे ऑलराउंडर थे।
उन्होंने कहा, “हार्दिक ने सही समय पर वापसी की है, क्योंकि भारत को एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत थी। अब उनके पास पांड्या और जडेजा दोनों हैं जो बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दस ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आप उन टीमों को देखें, जिन्होंने 1983, 1985, 2011 और 2013 में विश्व चैंपियनशिप जीती थी, सभी में अच्छे ऑलराउंडर थे।”