Breaking News

राष्ट्रपति का चुनाव संविधान का, आदिवासी और बिना आदिवासी का नहीं : कांग्रेस

देश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए मतदान शुरू हो गया है। राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर आदिवासी समुदाय से आने वालीं द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने विपक्षी दलों को एक जुट कर यशवंत सिन्हा मैदान में उतारा है। 21 जुलाई को मतगणना के बाद देश को उसका 15वां राष्ट्रपति मिल जाएगा।

मतदान शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से यशवंत सिन्हा जी को मतदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रपति का चुनाव है आदिवासी और बिना आदिवासी का नहीं है ये चुनाव संविधान का है।वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने कहा कि NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय है। हमें पूरा विश्वास है कि वह महाराष्ट्र से रिकॉर्ड वोट हासिल करेंगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान के लिए लोकसभा-राज्यसभा के पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों का संसद भवन में पहुंचना शुरू हो गया है। संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग जारी है। वोटिंग 10 बजे से 5 बजे तक बैलेट पेपर से होगी।

 

मुर्मू को कुल 27 पार्टियों का समर्थन

एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को छोटी-बड़ी कुल 27 पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। उनके समर्थन में वे गैर-एनडीए दल भी आ गए हैं, जिन्हें यशवंत सिन्हा का समर्थक माना जा रहा था। सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के अलावा बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल (एस), बसपा और राजा भैया की पार्टी मुर्मू को समर्थन दे रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव भी मुर्मू के पक्ष में वोट करेंगे।

इसके अलावा एनडीए उम्मीदवार को जेडीयू, एलजेपी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले, एनपीपी, एनपीएफ, एमएनएफ, एनडीपीपी, एसकेएम, एजीपी, पीएमके, एआईएनआर कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, एआईएडीएमके, आईपीएफटी, यूपीपीएल, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी, जनता दल (एस), शिरोमणि अकाली दल, जेएमएम, यूडीपी और शिवसेना का समर्थन भी मिल गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button