Breaking News

राष्‍ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्‍याशी को वोट देने के लिए कांग्रेस MLA’s को धन का लालच दे रही बीजेपी : कमलनाथ

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को नतीजे घोषित होंगे…..

राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया

 

भोपाल : 

Presidential Elections 2022:  भारतीय जनता पार्टी, मध्‍य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को राष्‍ट्रपति चुनाव में उनके उम्‍मीदवार को वोट देने के लिए बड़ी राशि का प्रस्‍ताव देकर लुभाने की कोशिश कर रही है. यह आरोप पूर्व सीएम और राज्‍य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में विपक्षी पार्टियों  के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा (Yashwant Sinha)की मौजूदगी में लगाया हे. एक विधायक ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एनडीए प्रत्‍याशी को वोट की ऐवज में उसे फोन पर बड़ी धनराशि का प्रस्‍ताव मिलने के बारे में जानकारी दी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह विधायक पूर्व मंत्री और प्रमुख आदिवासी विधायक है. उन्‍होंने कहा, “वे (बीजेपी के लोग) पहले ही जनपद और जिला पंचायत चुनावों में हमारे लोगों को डरा रहे हैं, प्रलोभन दे रहे हैं  लेकिन अब उन्‍होंने राष्‍ट्रपति चुनाव को नहीं छोड़ा है. ”

कमलनाथ का यह आरोप मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा कमलनाथ और दिग्‍विजय सिंह सहित कांग्रेस विधायकों/सांसदों से राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की प्रत्‍याशी को वोट देने की अपील के कुछ घंटों बाद सामने आया है .राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए NDA की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा से है. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार में सिन्‍हा विदेश और वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. वे बीजेपी से नाता तोड़कर अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.  राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को नतीजे घोषित होंगे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button