देश

“क्राइम कैप” न्यूज़ की तरफ़से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं Year 2023

साल 2022 को मुस्कुराकर अलविदा कहिए और नए साल 2023 को जोश के साथ गले लगाइए. इस बार नए साल 2023 के खास अवसर पर शुभकामना संदेश के साथ अपनों को ये मोटिवेशनल कोट्स भेजकर उन्हें कुछ नया और अच्छा करने के लिए प्रेरित करें.

नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
नए वर्ष का उगता सूरज 
सबके लिए सुनहरा पल हो 

उत्साह बीते कल से सीखो
आज के लिए जिओ और आने वाले 
कल से आशा रखो

चलो इस साल अपनी तकदीर को नया मोड़ देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे
सपने वो है जो आपको नींद ही न आने दें

सभी के पास समान प्रतिभा नहीं होती
लेकिन सभी के पास अपनी प्रतिभा 
विकसित करने का समान अवसर जरूर होता है

सही करने की हिम्मत उसी में आती है 
जो गलती करने से नहीं डरते है

जीवन कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं.

जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते 
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं

आवो साल 2022 को मुस्कुराकर अलविदा कहिए और नए साल 2023 को जोश के साथ गले लगाइए.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button