सबसे अधिक सरकार चलाने वालों ने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के बाद जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के बाद जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया।
श्री मोदी ने गुजरात के आदिवासी बहुल इलाका नवसारी में आज ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दौरान 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन कर कहा कि हमारा गरीब, हमारा दलित, वंचित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी महिलाएं, ये सभी अपना पूरा जीवन मूल जरूरतों को पूरा करने में ही बिता देते थे। आजादी के बाद लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया। जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि यह काम करने के लिए जरा मेहनत ज्यादा पड़ती है।
उन्होंने कहा कि पक्की सड़कों से जो सबसे अधिक वंचित थे वो गांव थे हमारे आदीवासी क्षेत्र के जिन गरीब परिवारों को आठ साल में पक्का आवास मिला, बिजली मिली, शौचालय मिला और गैस कनेक्शन मिले, उनमें से अधिकतर मेरे आदिवासी और दलित भाई-बहन ही हैं। शुद्ध पीने के पानी से वंचित सबसे अधिक हमारे गांव थे हमारे गरीब थे हमारे आदीवासी भाई बहन थे। टीका करण का अभियान चलता था तो गांव, गरीब और आदीवासी क्षेत्रों तक वर्षों लग जाते थे। शहर में तो पहुंच जाता था। टीवी में, अखबारों में जय जयकार भी हो जाता था। लेकिन दूर-दूर जंगल रह जाते थे।
प्रधानमंत्री ने गुजराती में कहा कि“ जरा मने गुजरात ना भाईयो को ने तमारा बधा नु वैक्सीन थई गयु, टीका करण थई गयु, बधा ने मफत मां थयुं के ना थयुं पैसा आपवा पड़या ( उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा गुजरात के भाईयों मुझे बताओ आप सबका टीका करण हो गया, सबको मुफ्त में हुआ या नहीं, पैसे देने पड़े)। उसके बाद वे हिंदी में बोले दूर सुदूर जंगलों की चिंता ये हम सबके संस्कारों में है। बैंकिंग सेवाओं का सबसे अधिक अभाव भी गांव और आदीवासी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा था।
उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। गरीब को सशक्त करने के लिए अब हमारी सरकार ने शत प्रतिशत सशक्तिकरण अभियान शुरू किया है। कोई भी गरीब, कोई भी आदीवासी किसी योजना के लाभ से छूटे नहीं जो योजना उसके लिए बानायी गयी है उसका लाभ उसे जरूर मिले। इस दिशा में हमारी सरकार तेज गति से काम कर रही है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मंच पर आने से पहले मुझे विलंब हुआ क्योंकि मैं कुछ देर पहले आदिवासी भाई बहनों से उनके सुख-दुख की बातें सुन रहा था। उनसे पूछताछ कर रहा था कि सरकार की योजना में जो लाभार्थी थे, उससे उनको क्या लाभ हुआ। मैं समझने का प्रयास कर रहा था। जब जनता जनार्दन से इस तरह का संपर्क होता है तो विकास के लिए समर्थन उतना ही बढ़ता है। गुजरात की डबल इंजन की सरकार शत-प्रतिशत सशक्तिकरण के अभियान में पूरी ताकत से जुटी है। मैं भूपेंद्र भाई, सी.आर पाटिल और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं।