कई एक्टर्स ने किया रिजेक्ट, मोहित मलिक ने बेहिचक निभाया गे का किरदार, करियर को भी मिली थी नई दिशा

टीवी के पॉपुलर एक्टर मोहित मालिक टीवी के कई बड़े और हिट शोज में नजर आ चुके हैं. वेब सीरीज चमक में तो उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया था, जिसे कई एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था. इस सीरीज में उन्होंने गे का किरदार निभाया था. अपने इस किरदार के बारे में सुनते ही उन्होंने इसके लिए हामी दे दी थी. अब सीजन 2 को लेकर भी वह काफी एक्साइटेड हैं.
नई दिल्ली
. वेब सीरीज ‘चमक’ में सामाजिक दबावों से जूझ रहे एक गे का किरदार निभा रहे टीवी के जाने माने एक्टर मोहित मलिक का कहना है कि वह इस सीरीज में किरदार निभाने में किसी तरह की हिचकिचाहट महसूस नहीं कर रहे थे. इस किरदार को पहले कई लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था.
इस सीरीज में काम करने के बाद मोहित ने डायरेक्टर के तारीफों के पल भी बंधे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रियलिटी शो में काम करने को लेकर भी चर्चा की थी. आपको बताते चलें एक्टर को टीवी की कई प्रसिद्ध सीरियल में नजर आ चुके मोहित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी पर्सनल लाइफ और आने वाले प्रोजेक्ट्स से जुड़ा अपडेट देते रहते हैं.
कई एक्टर्स ने किया था रिजेक्ट
अपनी इस सीरीज के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, ‘चमक को लेकर मेरे मन में कोई संकोच नहीं था. वास्तव में मेरे निर्देशक को इस बात पर संकोच था कि मैं यह करूंगा या नहीं. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसे करूंगा, क्योंकि कई अभिनेताओं ने ये रोल करने से मना कर दिया है. लेकिन मैंने इसे एक बेहतरीन अवसर के रूप में देखा. अगर किसी ने मना किया है तो यह उनका नुकसान था.
गे का किरदार निभाकर बढ़ा करियर ग्राफ
अपनी बात आगे रखते हुए मोहित मलिन ने इस बात का भी खुलासा किया था कि इस किरदार को निभाने के बाद उनका करियर ग्राफ काफी हद तक बढ़ा था. उन्होंने बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि लोग सीजन 2 में उसकी कहानी से जुड़ पाएंगे. क्योंकि, उस व्यक्ति ने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा है. इस वेब सीरीज में गुरु की भूमिका को निभाने के लिए अभिनेता मोहित के लिए किरदार की मानसिकता को समझना जरूरी थी.
बता दें आने वाले किरदारों के बारे में एक्टर ने बताया कि वह एक ही भूमिका दोबारा नहीं निभाना चाहते. वह ऐसा कुछ करना चाहता हैं, जो पहले नहीं किया हो. अब तक मोहित ने को ‘डोली अरमानों की’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘बातें कुछ अनकही सी’ जैसे शोज में दमदार किरदार निभाए हैं.