अनुपमा मे किंजल को तलाक देगा तोषू? राखी दवे की वापसी के साथ होगा बदला शुरू

अनुपमा घरवालों के साथ मिलकर बा और बापूजी की शादी की 50वीं सालगिरह मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर तोषू और किंजल का रिश्ता अब टूटने के कगार पर है। दोनों के बीच दूरियां और विवाद बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच काव्या भी तोषू को भड़काने की पूरी कोशिश में है। आने वाले एपीसोड्स में दिखाया जाएगा कि तोषू किंजल को तलाक देना चाहता है।
तोषू एक्सरसाइज कर रहा होता है और उसी वक्त किंजल वहां पहुंचती है। वह उसके व्यवहार के लिए टोकती है। तोषू उसको ताना मारता है और कहता है कि वह उसकी वजह से ही जॉबलेस है। ये सब देखकर काव्या मौके का फायदा उठाने की कोशिश करती है और किंजल के खिलाफ तोषू के कान भरती है। वह बोलती है कि बिना जॉब के कोई उसका सम्मान नहीं करेगा। उसे रिलेशनशिप का चक्कर छोड़कर करियर में आगे बढ़ने के लिए कहती है।
वह अनुपमा और वनराज का उदाहरण देकर कहती है कि अलग होकर दोनों खुश हैं और किंजल से अलग होने के लिए भड़काती है। इसके बाद तोषू किंजल से अलग होने का चौंकाने वाला फैसला लेगा। इसके बाद तोषू और उससे परिवार से बदला लेने के लिए राखी दवे की वापसी होगी।




