देश
अगर तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा, तो खतरे में पड़ जाएगा देश : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

तिरुवनंतपुरम
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आती है तो देश एक ऐसे खतरे में पड़ जाएगा, जिससे पार नहीं पाया जा सकेगा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आती है तो देश एक ऐसे खतरे में पड़ जाएगा, जिससे पार नहीं पाया जा सकेगा और उसके बाद पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ-साथ आरएसएस और संघ परिवार पर हमला करते हुए विजयन ने उन पर देश में विविधता को नष्ट करने और धर्म के आधार पर राष्ट्र बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।