दिल्ली

“अगर 1 फीसदी सच्चाई होती तो…” : सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा है कि अगर आरोपों में एक फीसदी भी सच्‍चई होती तो मैं बहुत पहले कार्रवाई कर लेता.

गिरफ्तारी मामले में अरविंद केजरीवाल, अपने मंत्री सत्‍येंद्र जैन के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं

नई दिल्‍ली : 

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने अपनी सरकार के प्रमुख मंत्री सत्‍येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा, ” मैंंने खुद इस केस के दस्तावेज देखे हैं, यह पूरा का पूरा मामला फर्जी है. अगर आरोपों में एक फीसदी भी सच्‍चई होती तो मैं बहुत पहले कार्रवाई कर लेता. गौरतलब है कि  जैन को ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया है. मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा, ” ये बिल्कुल फर्जी केस है. हमारी बिल्कुल कट्टर ईमानदार सरकार है. ये कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम एक पैसे का भी भ्रष्टाचार न करते हैं और न ही बर्दाश्त करते हैं. अभी आपने पंजाब में देखा एक मंत्री की ऑडियो रिकॉर्डिंग थी और इसके बारे में किसी एजेंसी विपक्ष या मीडिया को नहीं पता था, हम चाहते तो दबा सकते थे, लेकिन हमने खुद उस मंत्री के खिलाफ एक्शन लेकर उसको गिरफ्तार करवा दिया. “सीएम ने कहा, “सत्‍य हमेशा जीतता है, उन्‍होंने मुझ पर और मेरे कई विधायकों पर केस लगाए. सत्‍येंद्र जैन भी बेदाग साबित होंगे.”

केजरीवाल ने कहा, ” ऐसे ही 5 साल पहले दिल्ली में हुआ था. हमारे एक मंत्री की हमारे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग आई थी. मैंने उसे मंत्रालय से भी बर्खास्त किया और सीबीआई में भी लिखा. हम किसी एजेंसी की वेट नहीं करते हम खुद ही एक्शन लेते हैं, लेकिन हम यह भी देखते हैं कि बहुत सारी केंद्रीय एजेंसी एक्शन लेती हैं. वह राजनीति से प्रेरित होते हैं तो सत्येंद्र जैन जी के केस को मैंने खुद सारा पर्सनली स्टडी किया यह पूरी तरह से फर्जी केस है. उनको जानबूझकर राजनीतिक कारणों की वजह से फंसाया गया है तो मैं समझता हूं सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं. सच्चाई का रास्ता बहुत कठिन होता है भगवान हमारे साथ है ईश्वर हमारे साथ है और हमको देश की ज्यूडिशियरी के ऊपर भरोसा है और जुडिशरी न्याय करेगी और वह निकल कर आ जाएंगे.”

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button